SEO (Search Engine Optimaization) SEO क्या है ?

आज के समय में इंटरनेट का उपयोग बहुत अधिक बढ़ गया है ! साथ ही सोशल मीडिया का उपयोग भी बढ़ गया है ! सोशल मीडिया तो आप सभी जानते ही है पहले इसका इस्तेमाल ज्यादातर जागरूकता फैलाने और शेयरिंग करने के लिए किया जाता था ! लेकीन आज यह बड़ी बड़ी कंपनियों के लिए उनका उनका बिज़नस प्लेटफार्म बन गया है ! बड़ी कम्पनीज डिजिटल मार्केटिंग के जरिए अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचती है और मुनाफा कमाती है !

लेकीन क्या आपने कभी सोचा है की ये कम्पनीज आप तक पहुचती कैसे है या इनके विज्ञापन आपकी प्रोफाइल पर क्यों दिखते है ! ये सारा काम होता है SEO का मतलब Search Engine Optimization. जिस पर कम्पनीज लाखों रूपये तक खर्च कर देती है ! आखिर क्या है ये SEO ! आइए इस आर्टिकल में जानते है की क्या है SEO और यह कैसे काम करता है !

सबसे पहले तो हम यह जानते है की search Engine क्या होता है ! Search Engine होता है जिसमें आप कोई भी word / sentence / website का नाम / प्रोडक्ट का नाम लिख कर search कर सकते है ! उसे कहते है Search Engine जैसे – GOOGLE, Yahoo, Opera Etc. ! आज Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है !

अब बाद बात आती है SEO की, तो SEO एक प्रकार का प्रोसेस है जिसके माध्यम से आपकी वेबसाइट किसी भी सर्च इंजन (जैसे गूगल) में सर्च करने पर सबसे उपर दिखाई देगी ! मतलब की आप जब भी search Engine पर जाकर आपकी वेबसाइट search करेंगे तो उसे google सबसे उपर दिखाएगा ! जिससे की उसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके, और उस वेबसाइट पर visit कर सके !

SEO इसलिए कराया जाता है क्यों की जो वेबसाईट सबसे उपर दिखाई देती है लोग ज्यादातर उसी को खोलना पसंद करते है ! कोई भी व्यक्ति या कंपनी जब अपनी वेबसाइट इसलिए बनाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसकी वेबसाइट को देख सके और वो अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को बेच सके ! Seo कराने से हमारी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है और लोग जल्दी से जल्दी हमारी वेबसाइट तक पहुचते है ! और इससे उस वेबसाइट की कमाई बढ़ती है !

आज के समय में छोटी सी वेबसाइट से लेकर बड़ी बड़ी कंपनीज की वेबसाइट पर SEO कराया जाता है ! हर सर्च engine का अपना SEO Fector होता है , जिस पर वो काम करता है ! और user की पसंद, नापसंद के हिसाब से websites को रैंकिंग देता है ! जिस वेबसाइट को लोग ज्यादा पसंद कर रहे होते है वो वेबसाइट सबसे उपर दिखने लगती है और जिसे user नापसंद करने लगते है वो नीचे जाने लगती है !

SEO कराने के लिए अलग से कई डिजिटल मार्केटिंग की कंपनीज मौजूद है जो दूसरी कंपनीज की वेबसाइट के लिए SEO करने का काम करती है ! आज के समय में SEO करियर के रूप में एक अच्छा ऑप्शन निकल कर सामने आ रहा है! जिसमें SEO content Writing , digital marketing maneger जैसे अच्छे रोल है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SEO (Search Engine Optimaization) SEO क्या है ?

आज के समय में इंटरनेट का उपयोग बहुत अधिक बढ़ गया है ! साथ ही सोशल मीडिया का उपयोग भी बढ़ गया है ! सोशल मीडिया तो आप सभी जानते ही है पहले इसका इस्तेमाल ज्यादातर जागरूकता फैलाने और शेयरिंग करने के लिए किया जाता था ! लेकीन आज यह बड़ी बड़ी कंपनियों के लिए उनका उनका बिज़नस प्लेटफार्म बन गया है ! बड़ी कम्पनीज डिजिटल मार्केटिंग के जरिए अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचती है और मुनाफा कमाती है !

लेकीन क्या आपने कभी सोचा है की ये कम्पनीज आप तक पहुचती कैसे है या इनके विज्ञापन आपकी प्रोफाइल पर क्यों दिखते है ! ये सारा काम होता है SEO का मतलब Search Engine Optimization. जिस पर कम्पनीज लाखों रूपये तक खर्च कर देती है ! आखिर क्या है ये SEO ! आइए इस आर्टिकल में जानते है की क्या है SEO और यह कैसे काम करता है !

सबसे पहले तो हम यह जानते है की search Engine क्या होता है ! Search Engine होता है जिसमें आप कोई भी word / sentence / website का नाम / प्रोडक्ट का नाम लिख कर search कर सकते है ! उसे कहते है Search Engine जैसे – GOOGLE, Yahoo, Opera Etc. ! आज Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है !

अब बाद बात आती है SEO की, तो SEO एक प्रकार का प्रोसेस है जिसके माध्यम से आपकी वेबसाइट किसी भी सर्च इंजन (जैसे गूगल) में सर्च करने पर सबसे उपर दिखाई देगी ! मतलब की आप जब भी search Engine पर जाकर आपकी वेबसाइट search करेंगे तो उसे google सबसे उपर दिखाएगा ! जिससे की उसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके, और उस वेबसाइट पर visit कर सके !

SEO इसलिए कराया जाता है क्यों की जो वेबसाईट सबसे उपर दिखाई देती है लोग ज्यादातर उसी को खोलना पसंद करते है ! कोई भी व्यक्ति या कंपनी जब अपनी वेबसाइट इसलिए बनाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसकी वेबसाइट को देख सके और वो अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को बेच सके ! Seo कराने से हमारी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है और लोग जल्दी से जल्दी हमारी वेबसाइट तक पहुचते है ! और इससे उस वेबसाइट की कमाई बढ़ती है !

आज के समय में छोटी सी वेबसाइट से लेकर बड़ी बड़ी कंपनीज की वेबसाइट पर SEO कराया जाता है ! हर सर्च engine का अपना SEO Fector होता है , जिस पर वो काम करता है ! और user की पसंद, नापसंद के हिसाब से websites को रैंकिंग देता है ! जिस वेबसाइट को लोग ज्यादा पसंद कर रहे होते है वो वेबसाइट सबसे उपर दिखने लगती है और जिसे user नापसंद करने लगते है वो नीचे जाने लगती है !

SEO कराने के लिए अलग से कई डिजिटल मार्केटिंग की कंपनीज मौजूद है जो दूसरी कंपनीज की वेबसाइट के लिए SEO करने का काम करती है ! आज के समय में SEO करियर के रूप में एक अच्छा ऑप्शन निकल कर सामने आ रहा है! जिसमें SEO content Writing , digital marketing maneger जैसे अच्छे रोल है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SEO (Search Engine Optimaization) SEO क्या है ?

आज के समय में इंटरनेट का उपयोग बहुत अधिक बढ़ गया है ! साथ ही सोशल मीडिया का उपयोग भी बढ़ गया है ! सोशल मीडिया तो आप सभी जानते ही है पहले इसका इस्तेमाल ज्यादातर जागरूकता फैलाने और शेयरिंग करने के लिए किया जाता था ! लेकीन आज यह बड़ी बड़ी कंपनियों के लिए उनका उनका बिज़नस प्लेटफार्म बन गया है ! बड़ी कम्पनीज डिजिटल मार्केटिंग के जरिए अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचती है और मुनाफा कमाती है !

लेकीन क्या आपने कभी सोचा है की ये कम्पनीज आप तक पहुचती कैसे है या इनके विज्ञापन आपकी प्रोफाइल पर क्यों दिखते है ! ये सारा काम होता है SEO का मतलब Search Engine Optimization. जिस पर कम्पनीज लाखों रूपये तक खर्च कर देती है ! आखिर क्या है ये SEO ! आइए इस आर्टिकल में जानते है की क्या है SEO और यह कैसे काम करता है !

सबसे पहले तो हम यह जानते है की search Engine क्या होता है ! Search Engine होता है जिसमें आप कोई भी word / sentence / website का नाम / प्रोडक्ट का नाम लिख कर search कर सकते है ! उसे कहते है Search Engine जैसे – GOOGLE, Yahoo, Opera Etc. ! आज Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है !

अब बाद बात आती है SEO की, तो SEO एक प्रकार का प्रोसेस है जिसके माध्यम से आपकी वेबसाइट किसी भी सर्च इंजन (जैसे गूगल) में सर्च करने पर सबसे उपर दिखाई देगी ! मतलब की आप जब भी search Engine पर जाकर आपकी वेबसाइट search करेंगे तो उसे google सबसे उपर दिखाएगा ! जिससे की उसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके, और उस वेबसाइट पर visit कर सके !

SEO इसलिए कराया जाता है क्यों की जो वेबसाईट सबसे उपर दिखाई देती है लोग ज्यादातर उसी को खोलना पसंद करते है ! कोई भी व्यक्ति या कंपनी जब अपनी वेबसाइट इसलिए बनाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसकी वेबसाइट को देख सके और वो अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को बेच सके ! Seo कराने से हमारी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है और लोग जल्दी से जल्दी हमारी वेबसाइट तक पहुचते है ! और इससे उस वेबसाइट की कमाई बढ़ती है !

आज के समय में छोटी सी वेबसाइट से लेकर बड़ी बड़ी कंपनीज की वेबसाइट पर SEO कराया जाता है ! हर सर्च engine का अपना SEO Fector होता है , जिस पर वो काम करता है ! और user की पसंद, नापसंद के हिसाब से websites को रैंकिंग देता है ! जिस वेबसाइट को लोग ज्यादा पसंद कर रहे होते है वो वेबसाइट सबसे उपर दिखने लगती है और जिसे user नापसंद करने लगते है वो नीचे जाने लगती है !

SEO कराने के लिए अलग से कई डिजिटल मार्केटिंग की कंपनीज मौजूद है जो दूसरी कंपनीज की वेबसाइट के लिए SEO करने का काम करती है ! आज के समय में SEO करियर के रूप में एक अच्छा ऑप्शन निकल कर सामने आ रहा है! जिसमें SEO content Writing , digital marketing maneger जैसे अच्छे रोल है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *