जानें कैसे हुई Influenja Virus H3N2 की शुरुवात, क्या है लक्षण,और बचाव के उपाए

क्या है H3N2, और बच्चों लिए कितना खतरनाक

घर पर रहकर कैसे करें Influenja virus से बचाव

हेलो दोस्तों, कैसे है आप ? आज हर कोई Influenja virus के बारें में सोच कर परेशान है। की यह क्या है , कहाँ से आया है , कितना खतरनाक है और इससे कैसे बचा सकता है। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको infulenja virus से जुडी सारी जानकारी देंगे। जिससे की आप खुद को जागरूक और सेहतमंद रख सके. चलिए शुरू करते है :-

क्या है Influenja Virus H3N2 :-

जैसे की हम आपको हमारे पिछले आर्टिकल में भी इस बारे में बता चुके है की इन्फ्लूएंजा एक प्रकार का वायरस है जो सांस की बीमारी से रिलेटेड है । इसके सभी लक्षण आम वायरल जैसे ही है। यह तेज गति से फैलने वाला वायरस है । यह वायरस जानवरो से उत्पन्न होता है जिसके बाद मनुष्य के शरीर में फैलता है। अगर जल्द ही इसकी रोकथाम नही की जाए तो यह इंसान की जान भी ले सकता है।

कहाँ से आया Influenja Virus H3N2:-

Influenja Virus H3N2 प्रोटीन के दो स्टोन है HA और NA. Influenja Virus H3N2 इन्ही दो प्रोटीनों का कॉम्बिनेशन है। जो की influenja A का सब वेरिएंट है। जीवों के जेनेटिक बदलाव के बाद यह वायरस खुद को मल्टीपल कॉपीस में बदल लेते है और भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के शरीर में आराम से ट्रेवल करते है। पहली बार यह वायरस हांगकांग में 1968 में सामने आया था, जिससे लाखो लोगों की जान चली गयी थी। उसके कुछ महीनों बाद सिंगापुर, मलेशिया, ताइवान, विययमान आदि कई जगह भी यह वायरस पाया गया और बताया गया की यह एक महामारी का रूप ले रहा है।

इस वायरस के वजह से अब तक कई महामारियां आ चुकी है जैसे की स्पेनिश फ्लू,जिसे भारत में बॉम्बे फीवर के नाम से जाना गया था। इसकी वजहसे दुनिया के करोंडो लोग मारे गए थे जिसमें सबसे ज्यादा भारतीय थे। इसके बाद एशियन फ्लू फिर स्वाइन फ्लू भी इसी वायरस की देन है। Influenja Virus H3N2 influenja A वायरस का सब वेरिएंट है जो की सबसे खतरनाक वेरिएंट माना गया है।

Influenja Virus H3N2 के लक्षण :-

  • ख़ासी जो की कई हफ़्तों तक नहीं जाती
  • बुखार -काम से काम १० दिन तक बना रहता है
  • शरीर में दर्द
  • गले में दर्द,ख़राश
  • सिरदर्द
  • नाक बहना ,जुखाम लगना
  • सांस लेने में तकलीफ
  • उल्टी
  • दस्त
  • ठण्ड लगना

वैसे तो यह सब आम वायरल के ही लक्षण है, लेकिन गहराई से देखा जाये तो आम वायरस में यह सभी लक्षण इतने ज्यादा समय तक नहीं रहते, साथ ही २ से ३ दिन मचले जाते है लेकिन Influenja Virus H3N2 के लक्षण करीब एक महीने तक बने रहते है जो की धीरे धीरे हमारे शरीर को ऑनर से कमजोर बना देते है और हमारी इम्युनिटी को भी काफी काम कर देते है जिसे रिकवरी के चान्सेस बहुत काम हो जाते है। ऐसे में यदि सही समय पर इलाज़ ना लिया जाए तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।

बच्चों के लिए Influenja Virus H3N2 कितना खतरनाक :-

वैसे को Influenja Virus H3N2 से सभी प्रभावित है लेकिन ख़ास तौर पर देखा जाए तो 5 साल से काम ऊपर के बच्चे इस virus से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है। कई जगह तो बच्चों को ICU में भी भर्ती कराना पड़ा है। पुंडुचेरी में यह हालात है की वहां 26 मार्च तक स्कूल ही बंद कर दिए है है।

इसकी वजह यह है की बच्चे बदलते मौसम में जल्दी ठण्ड की चपेट में आ जाते है और थोड़ी सी लापरवाही या लाइलाज के चलते वो ऐसी गंभीर बीमारी के शिकार हो जाते है , इसलिए बच्चों में ऐसा कोई भी लक्षण दीखते ही तुरंत डॉक्टर से उनका इलाज़ करवाए और उनकी सेहत का ध्यान रखे |

Influenja Virus H3N2 से बचाव के उपाय :

  • लक्षणों का पता चलते ही बार बार साबुन से हाथ धोए
  • मास्क लगा कर रखें
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
  • बिना वजह पब्लिक प्लेस में जाने से बचे
  • हर किसी से हाथ ना मिलाए
  • मुंह पर हाथ रख कर खासें और छीखे
  • ज्यादा से ज्यादा पानी पिए
  • कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से इलाज ले

घरेलू उपाए:

  • तुलसी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें
  • पीने के पानी में तुलसी डाल कर रखें
  • खाने में हल्दी का उपयोग ज्यादा करें
  • खांसी में आप शहद का उपयोग कर सकते है ।
  • ठंडी चीजों से परहेज करें
  • अदरक, काली मिर्च, दालचीनी जैसे मसालों को अपने भोजन में शामिल करें
  • कोशिश करें की लक्षण पता चलने के शुरुवाती दिनों में ही आप अपना इलाज शुरू कर दे।
  • दिक्कत ज्यादा होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें

तो दोस्तों यह थी influenja virus H३N२ की पूरी कहानी। लेकिन इसका इतिहास कुछ भी हमें आज इससे बचकर रहना है और अपनों को भी सुरक्षित रखना है। इसलिए दोस्तों ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहें और सावधानी बरतें। ऐसा कुछ ना करें जो आपको और आपके अपनों को इस महामारी की चपेट में ले जाए। जैसे ही कोई लक्षण दिखाई दे तुरंत अपने डॉक्टर से अपना इलाज करवाए।

4 thoughts on “जानें कैसे हुई Influenja Virus H3N2 की शुरुवात, क्या है लक्षण,और बचाव के उपाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *