नार्मल स्किन के लिए हल्दी से बने हुए 3 श्रेष्ठ फेसपैक


सुंदर दिखना प्रत्येक महिला को ना सिर्फ अच्छा लगता है बल्कि उनका शौक भी होता है । लेकिन सिर्फ रंग गौरा होने को ही सुंदरता कहते है ऐसा नहीं है।सुंदर होने का मतलब आपकी स्वस्थ त्वचा से होता है आपकी त्वचा जितनी ज्यादा स्वस्थ होगी आपकी सुंदरता उतनी ही निखर कर आएगी । लेकिन आज की बदलती लाइफस्टाइल में अपनी त्वचा तो स्वस्थ रख पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। ऐसे में हम आपको हल्दी से बने कुछ फेसपैक बताने जा रहे है जो आप आसानी से अपने घर में ही बना सकते है और कभी भी इस्तेमाल कर सकते है।

हल्दी-एलोवेरा पैक :-
हल्दी और एलोवीरा दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद औषधियां है । जिनका बहुत पुराने समय से इस्तेमाल हो रहा है। यह त्वचा को निखारने के साथ साथ कीटणुओं को भी नष्ट करती है। आइए जानते है कैसे बनता है हल्दी-एलोवेरा फेसपैक :-

हल्दी-एलोवीरा फेसपैक


हल्दी और एलोवेरा पैक सामग्री :
एक चम्मच बेसन
आधा चम्मच एलोवेरा जेल
चौथाई चम्मच हल्दी
1 चम्मच दही


विधि :
एक कटोरी ले, उसमें सबसे पहले बेसन डाले ।इसके बाद उसमें एलोवेरा जेल डाले और एक हल्दी डाल कर मिलाए । अब इसमें दही डाले और इस मिश्रण को अच्छे से मिलाए। आप इस फेसपैक को चेहरा ,गर्दन, कोहनी,घुटना कही भी लगा सकते है ।
इस पेस्ट को लगाने के बाद 15 से 20 मिनट तक सूखने दे । सूखने के बाद ठंडे पानी से धो ले। आपको एक दो बार में ही अंतर नजर आ जाएगा। गर्मियों के लिए एक बहुत ही शानदार पेस्ट है, यह आपको ठंडक भी देगा और घमोरियों से भी बचाएगा।

हल्दी- शहद-गुलाबजल फेसपैक:-

हल्दी के गुणों के बारे में तो हम आपको पहले ही बता चुके है साथ ही शहद और गुलाबजल के फायदे से भी शायद ही कोई अनजान होगा । गुलाबजल और शहद में कई प्रकार के प्रभावशाली एंटी ऑक्सीडेंट होते है जो की त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते है। साथ ही शहद का उपयोग हमारी त्वचा को चमकदार और कोमल रखने में मदद करता है । बच्चों से लेकर बूढ़ो तक कोई भी इस पैक का इस्तेमाल कर सकता हैं । आइये जानते है कैसे बनता है यह फेसपैक |

हल्दी-गुलाबजल फेसपैक

आवश्यक सामग्री :-
1/4 चम्मच हल्दी
1 चम्मच बेसन
½ चम्मच शहद
1 चम्मच गुलाबजल

फेसपैक बनाने की विधि :-

एक कटोरी में बेसन डाले, इसके बाद इसमें हल्दी और शहद डाल कर मिलाए । अब इसमें गुलाबजल डाले और अच्छे से मिक्स करें। फिर धीरे धीरे अपने चेहरे पर लगाए। 15 से 20 मिनट तक इसे सूखने दे उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से अपनी त्वचा धो ले। इसे आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते है।
यदि आप कही शादी या पार्टी में जा रहे और आपके पास ब्यूटी पार्लर जाने का समय नहीं है तो यह आपके लिए सर्वश्रेष्ठ फेसपैक है जिसे आप आसानी से अपने घर में बना सकती है और लगा सकती हैं।

हल्दी-नींबू फेसपैक :-

नींबू एक एंटी ऑक्सीडेंट तत्व है साथ ही इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा को एक सुरक्षा कवच प्रदान करता है । नींबू मेल को काटने साथ साथ त्वचा को गौरा भी करता है। हल्दी नींबू फेसपैक से ना सिर्फ आपकी त्वचा निखरेगी बल्कि रंग भी साफ होगा और त्वचा पर जमी गंदगी, दाग धब्बे मिटाने में भी मदद मिलेगी । आइए जानते है कैसे बनाएं हल्दी – नींबू फेसपैक |

हल्दी-नींबू फेसपैक

फेसपैक के लिए आवश्यक सामग्री :-
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच बेसन
¼ चम्मच हल्दी
1 चम्मच छाछ

फेसपैक बनाने की विधि :-
एक कटोरी लें, उसमें सबसे पहले बेसन और हल्दी डाले । इसके बाद नीबू का रस और छाछ डालकर इसे अच्छे से मिलाए ।अब इस मिश्रण को 2 मिंट कर लिए रख दे उसके बाद अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए । आप इसे अपने अंडर आर्म्स में भी लगा सकते है । झाइयां हटाने के लिए यह एक कारगर उपाए है। इसे लगा कर 15 मिनट तक रखे और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो ले । हफ्ते में 3 से 4 बार आप इसे लगाए। कुछ ही हफ़्तो में आपको अंतर नज़र आने लगेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *