
गर्भावस्था का समय एक माँ के लिए बहुत ही अनुभवी और भावनाओं से ओतप्रोत होता है। इस समय वह कई प्रकार के अनुभव करती है अपने शरीर में होने वाले बदलावों को देखती हैं और बहुत कुछ सीखती भी है । लेकिन गर्भावस्था में केवल एक माँ ही नहीं अपितु गर्भस्थ शिशु भी बहुत कुछ सीखता है। बहुत सारी ऐसी बातें होती हैं जो वो माँ के गर्भ से ही सीख के आता हैं । चलिए जानते है कि एक गर्भस्थ शिशु गर्भ के दौरान क्या सीखता हैं ।
5 महत्वपूर्ण बातें जो एक शिशु माँ के गर्भ से सीखता है ।
1. ध्वनि पहचानना :-
एक शिशु माँ के गर्भ में रहते हुए ही बाहरी बातों को सुनने लगता है। क्योंकि भ्रूण ध्वनि के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं । जब शिशु 24 सप्ताह का होता है, तो वह बाहरी ध्वनियों के प्रति जागरूक हो जाता हैं । और गर्भ के 7वें माह तक वो अपनी माता – पिता और उनसे संबंधित लोगों की आवाज़ें पहचानने लगता है ।
2. स्पर्श महसूस करना :-
बच्चे गर्भ में ही 24 सप्ताह के बाद अपनी अंगुलियों से अपने चहरे और और शरीर को स्पर्श करने लगते है। इसके बाद वह अपने होंठ और गालों को छूना सीखते हैं ।
3. भाषा समझना :- एक बच्चा गर्भ में ही भाषा अर्थात हाव-भाव को समझने लगता हैं। वो अपनी माँ द्वारा बोली जाने वाली भाषा से परिचित हो जाता है और तनाव, आराम, छेड़छाड़ आदि भावों को समझने लगता हैं ।
4. मुस्कुराना :-
एक बच्चा माँ के गर्भ में ही मुस्कुराना सीख जाता है। यह बात इस पर निर्भर करती है कि एक गर्भवती महिला का व्यवहार कैसा हैं । यदि एक गर्भवती महिला ख़ुशनुमा मिज़ाज की है तो उसका बच्चा भी वैसा ही होगा औऱ इसीलिए बच्चा गर्भ में मुस्कुराना, रोना, चिड़चिड़ा होना सीख जाता हैं। 5 महीने बाद अल्ट्रासाउंड द्वारा बच्चे की हलचल को देखा जा सकता है और वो किस स्तिथि में है ये भी पता चल जाता है ।
5. स्वाद का अनुभव :-
लगभग 8 सप्ताह के बाद बच्चे को माँ के गर्भ में ही स्वाद का पता चलने लगता है। और 13 से 15 सप्ताह के बीच वो स्वाद को पहचानने भी लगता है। इसलिए ऐसा अक्सर होता है कि जो स्वाद माँ को पसंद होता है वहीं बच्चे को भी पसंद होता हैं । इसलिए गर्भवस्था के दौरान माँ को शुद्ध और पौष्टिक भोजन ही करना चाहिए ।
यह कुछ बातें हैं जो एक बच्चा अपनी माँ के गर्भ से ही सीख कर आता हैं और इसी से उस बच्चे की पसंद और नापसंद का प्राथमिक विकास भी होता हैं ।
Summary :-
Some basic things we learn in womb. That’s why our likes and dislikes meets to our parents because it’s depends on child mother when she is pregnant.